
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले देश के 10 जिलों से आए हैं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक सक्रिय मामले 10 जिलों में केंद्रित हैं। ये जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड़, जलगांव, अकोला। जिन 10 जिलों में सक्रिय मामले हैं, उनमें से 9 जिले महाराष्ट्र और एक जिला कर्नाटक का है।
महाराष्ट्र और पंजाब में स्थिति गंभीर
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में काफी बहुत अधिक संख्या में नए मामले सामने आए हैं। मामले आ रहे हैं।
88 फीसदी मौतें 45 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों की
सरकार का फैसला है एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगावा सकेंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88 फीसदी मौतें 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों की है।
Updated on:
24 Mar 2021 06:51 pm
Published on:
24 Mar 2021 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
