
नई दिल्ली। देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू ( Janta curfew ) के दौरान 24 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेनों का संचालन 21 मार्च रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। ट्रेनों का संचालन लगभग 22 घंटे बंद रहेगा। इस दौरान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद नहीं होंगी।
इसके साथ ही IRCTC के फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन अगले आदेश तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप ( Coronavirus Outbreak ) के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशवासियों से सहयोग मांगते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था।
पीएम मोदी ने कहा था जनता कर्फ्यू के दिन कोई भी देशवासी अपने घरों से बाहर न निकले।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील में अपना योगदान देने के लिए दिल्ली मेट्रो सेवा रविवार को बंद रहेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा, "इस रविवार, 22 मार्च को मनाए जा रहे 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर डीएमआरसी ने निर्णय लिया है कि हम अपनी सेवाएं इस दिन बंद रखेंगे।
इस निर्णय का मकसद लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना है, जो कि कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ अनिवार्य है।"
वैश्विक महामारी बन चुके इस वायरस ने भारत पर भी असर डाला है, जिसके चलते गुरुवार को प्रधानमंत्री ने देश से रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों में रहने के लिए कहा है, उन्होंने इसे 'जनता कर्फ्यू' नाम दिया है।
Updated on:
20 Mar 2020 09:30 pm
Published on:
20 Mar 2020 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
