24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 अगस्त से Unlock 3 में मिलेगी और छूट, खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, गाइडलाइन जारी

-Coronavirus: केंद्र सरकार ने अनलॉक 3 ( Unlock 3.0 ) में और राहत देते हुए 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर्स ( Yoga Institutes Gyms Open from 5 August ) को खोलने की इजाजत दे दी है।-इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) की ओर से कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। -गाइडलाइन ( Unlock 3.0 Guidelines ) में सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( SOP ) का पूरा ध्यान रखना होगा। -कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) में पहले की तरह ही पाबंदियां रहेंगी।

2 min read
Google source verification
coronavirus unlock 3 yoga institutes gymnasiums open from 5 august

5 अगस्त से Unlock 3 में मिलेगी और छूट, खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली।
Coronavirus: केंद्र सरकार ने अनलॉक 3 ( Unlock 3.0 ) में और राहत देते हुए 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर्स ( Yoga Institutes Gyms Open from 5 August ) को खोलने की इजाजत दे दी है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) की ओर से कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन ( Unlock 3.0 Guidelines ) में सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( SOP ) का पूरा ध्यान रखना होगा। हालांकि, कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) में पहले की तरह ही पाबंदियां रहेंगी। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। सभी योग और जिम संस्थानों और को राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Delhi-Mumbai के बाद अब इन राज्यों में खतरनाक हुआ Coronavirus! बने नए हॉटस्पॉट

नियमों का करना होगा पालन
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं वहां अभी जिम और योग संस्थानों पर पाबंदी होगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर ही जिम और योगा सेंटर्स खोल जा सकते हैं। सभी योग संस्थानों और जिम को केंद्र व राज्य सरकार के दिशा—निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिम और योगा सेंटरों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, बीमार, गर्भवती महिला और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

SOP का रखना होगा ख्याल
सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इस दौरान SOP का पूरा ध्यान रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, कम से कम 6 फीट की दूरी और फेस मास्क का इस्तेमाल जरूरी होगा। साबुन से हाथ धोने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी। हर के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना आवश्यक होगा।

Health Ministry : इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, Quarantine से छूट के लिए करना होगा ये काम

सिनेमाघर, स्कूल पर रोक
वहीं, फिलहाल सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल, बार, मनोरंजन पार्क, ऑडोटोरियम पर भी रोक बरकरार रखी गई है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाओं पर भी 31 अगस्त तक रोक रहेगी। बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए आनलॉक 1 और 2 में जिम और योगा सेंटर को बंद रखा गया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग