10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर जारी : नए केसों में 12 हजार का उछाल, 24 घंटे में आंकड़ा 42 हजार के पार

देश में महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है।

2 min read
Google source verification
Coronavirus Update

Coronavirus Update

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। इस दौरान करीब 4 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मंगलवार को 125 दिनों में पहली बार 30 हजार नए केस मिले थे। जबकि बीते दिन मात्र 147 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले कम है। तीसरी लहर की आहट के बीच इन आंकड़ों ने चिंता बता दी है।

देश में कोरोना की स्थिति....
पिछले 24 घंटे में कुल नए केस आए: 42,114
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 36,857
पिछले 24 घंटे में कुल मौतें: 3,998
अब तक कुल रिकवर हुए: 3.03 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.18 लाख

यह भी पढ़ें : चीन ने अपनी ही कोरोना वैक्सीन पर आशंका जताई, दो डोज लेने वालों को देगा जर्मनी का बूस्टर शॉट


24 घंटे में 42,015 लोगों कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस से 42 हजार 015 लोग संक्रमित पाए गए। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई है। वहीं, 3 हजार 998 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4 लाख 18 हजार 480 हो गई है।

36,977 मरीज डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे में 36 हजार 977 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इनको मिलाकर कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 करोड़ 03 लाख 90 हजार 687 हो गई है। इस समय देश में 4 लाख 07 हजार 170 सक्रिय मामलें है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो 2.27 प्रतिशत है।

34,25,446 वैक्सीन लगाई
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34 लाख 25 हजार 446 वैक्सीन लगाई गईं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 हो गया है। देश में नए मामलों में 77.89 फीसदी केस सिर्फ 5 राज्यों से सामने आए हैं। वहीं, 40.1 फीसदी मामले अकेले केरल से आए हैं।

यह भी पढ़ें : कनाडा ने भारत की सीधी उड़ान पर लगाया प्रतिबंध, 21 अगस्त तक बढ़ाई रोक

केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा नए मामलों की बात करें तो केरल में मंगलवार को सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए। इस मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 848 केस दर्ज हुए। वहीं, महाराष्ट्र में 9 हजार 389 नए मामले मिले और 147 नए मरीजों की मौत हुई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग