
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार कोशिशों के बीच कोरोना वायरस से संक्रमितों की रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। हालांकि सरकार दावा कर रही है देश का रिकवरी रेट काफी बेहतर है, लेकिन कोरोना संक्रमितों के नए मामलों को काबू करने में अब तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है।
रविवार रात तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच गई। भारत पहले ही दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है, यही हालात रहे तो जल्द अमरीका को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंचने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 27 सितंबर देर शाम तक देशभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 60,66.061तक पहुंच गई। वहीं इस घातक वायरस की वजह से 95,466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दरअसल 12 दिन पहले देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 50 लाख तक पहुंची थी। 12 दिन में देश में 10 लाख से ज्यादा संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देशभर में अब 50 लाख लोग कोरोना से या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। यानी देशभर में फिलहाल 10 लाख के करीब ही कोरोना के सक्रीय मरीज हैं।
रिकवरी रेट बेहतर
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से ठीक यानी रिकवर होने वाले देशों में भारत सबसे आगे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 82.2 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि मृत्यु दर 1.58 फीसदी ही है।
ऐसे में भारत में भले ही कोरोना से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हो, लेकिन रिकवरी और मृत्यु दर के आंकड़े राहत देने वाले हैं।
Published on:
28 Sept 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
