27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, अदालत में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश

स्पेशल कोर्ट, वेस्ट बंगाल (एमपी एवं एमलए केस अमित शाह को कोर्ट ने जारी किया समन 22 फरवरी को उपस्थित होने का निर्देश अभिषक बनर्जी द्वारा दायर किया था मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 19, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ स्पेशल कोर्ट, वेस्ट बंगाल (एमपी एवं एमलए केस) ने समन जारी किया है।दरअसल, ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सासंद ने शाह के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में मामला दायर किया था। इसी केस की सुनवाई के दौरान नें मजिस्ट्रेट ने गृह मंत्री को 22 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

अमित शाह बोले - पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो TMC के गुंडों को जेल में डालेंगे

बता दें 11 अगस्त 2018 को मियो की एक रैली में अमित शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अभिषेक ने एमपी एमएलए कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी।अभिषेकने कोर्ट से कहा था कि शाह ने मेयो रोड स्थित बीजेपी की रैली में उन्हें बदनाम करने वाले मंतव्य किए थे। इस रैली में शाह ने नारदा, सारदा, रोज रैली, सिंडिकेट भ्रष्टाचार से भतीजे और ममता जी के जुड़े होने की बात कही गई थी।

ममता बनर्जी ने बम ब्लास्ट को बताया सुनियोजित हमला, जाकिर हुसैन को मारने की साजिश

अब केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें समन किया है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी के लिए यह झटका साबित हो सकता है।