
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ स्पेशल कोर्ट, वेस्ट बंगाल (एमपी एवं एमलए केस) ने समन जारी किया है।दरअसल, ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सासंद ने शाह के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में मामला दायर किया था। इसी केस की सुनवाई के दौरान नें मजिस्ट्रेट ने गृह मंत्री को 22 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
बता दें 11 अगस्त 2018 को मियो की एक रैली में अमित शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अभिषेक ने एमपी एमएलए कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी।अभिषेकने कोर्ट से कहा था कि शाह ने मेयो रोड स्थित बीजेपी की रैली में उन्हें बदनाम करने वाले मंतव्य किए थे। इस रैली में शाह ने नारदा, सारदा, रोज रैली, सिंडिकेट भ्रष्टाचार से भतीजे और ममता जी के जुड़े होने की बात कही गई थी।
अब केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें समन किया है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी के लिए यह झटका साबित हो सकता है।
Published on:
19 Feb 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
