श्रीनगर में एक होटल के बाहर लड़की के साथ हिरासत मामले में अब उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय हो गई है।
नई दिल्ली। भारतीय सेना के मेजर लितुल गोगोई मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। श्रीनगर में एक होटल के बाहर लड़की के साथ हिरासत मामले में अब उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय हो गई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने गोगाई को ड्यूटी के समय ऑपरेशनल एरिया से अलग होने का दोषी पाया है। यही नहीं मेजर को कोर्ट ने निर्देशों के विपरीत लोकल सिविलियन्स से से मेल-जोल बढ़ाने का भी दोषी पाया गया है।
आपको बता दें कि मेजर एल. गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से एक स्थानीय लड़की के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सेना ने 23 मई को हुई घटना के मद्देनजर 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही मेजर के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात भी कही गई थी। सूत्रों के अनुसार जांच पूरी होने तक गोगोई को फील्ड ड्यूटी से हटा कर मुख्यालय भेज दिया गया था। घटना पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था अगर अधिकारी दोषी पाया गया तो, उसे ऐसी सजा दी जाएगी, जो 'उदाहरण' बन सके।
होटल में झगड़ा हुआ
जानकारी मिली है कि मेजर गोगोई कथित तौर पर उस समय लोकल ही रहने वाली उस लड़की के साथ होटल में चेक-इन करना चाहते थे। इसी बात को लेकर होटल में झगड़ा हुआ तो वहां के प्रबंधन ने पुलिस बुला ली थी।