10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल की अंत्येष्टि में शामिल हुआ था डेविड हेडली का भाई, पाक दल के साथ पहुंचा था दिल्ली

पाकिस्तान के इस दल में वहां की कार्यवाहक सरकार के कानून व सूचना प्रसारण मंत्री अली जाफर तीन अधिकारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 19, 2018

David Headley

अटल की अंत्येष्टि में शामिल हुआ था डेविड हेडली का भाई, पाक दल के साथ पहुंचा था दिल्ली

नई दिल्ली। अभी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल होने को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत नहीं पड़ा है कि एक और नया मामला सामने आ गया है। अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होने आए पाक दल को लेकर नई तकरार ने जन्म ले लिया है। आपको बता दें कि लंबे समय से बीमार चले रहे अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया था। उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को हुए उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने देश ही नहीं विदेशों से भी कई जानी-मानी हस्तियां भारत आई थीं। इस दौरान पाकिस्तान का चार सदस्यीय दल भी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचा था।

दिल्ली: फ्लैट में मां-बेटे के शव मिलने से मचा हड़कंप, बेड के बॉक्स में मिली महिला की लाश

पाकिस्तान के इस दल में वहां की कार्यवाहक सरकार के कानून व सूचना प्रसारण मंत्री अली जाफर तीन अधिकारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि उनके साथ डेनियल गिलानी नाम का शख्स भी शामिल था। आपको बता दें कि दानियाल गिलानी मुंबई टेरर अटैक के आरोपी डेविड हेडली का भाई हैं। हालांकि डेनियन गिलानी पाकिस्तान का सिविल सर्वेंट हैं वहां कई अहम सरकारी पदों पर तैनात हैं। यही नहीं डेनियन केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड का भी चेयरमैन हैं। इसके साथ ही उसके पास कई मंत्रालयों में अहम जिम्मेदारी भी मिली है।

शादी से बचने के लिए खुद को कर लिया था कमरे में बंद, तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले थे अटल

आपको बता दें कि वह डेनियन अभी डेविड हेडली से अपने रिश्तों की बात को खारिज करते रहे हैं। माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में डेनियन के शामिल होने से भारत के पुराने जख्म हरे हो गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग