20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर कल आएगा फैसला

गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर में हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला 16 अप्रैल (शुक्रवार) को सुनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 15, 2021

deep_sidhu.jpg

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर ट्रैक्टर किसान रैली के दौरान लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में आरोपी एक्टर दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला कल सुनाया जाएगा। मामले की सुनवाई कर रही विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने कहा कि फैसला लिख कर सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मांगी

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि सिद्धू ट्रैक्टर रैली में हिंसा करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के उद्देश्य से ही शामिल हुआ था। सिद्धू ने ही रैली में मौजूद किसानों को भड़काकर एकत्रित किया और लाल किला परिसर में हिंसा की घटना को अंजाम दिया। सरकारी वकील ने कहा कि सिद्धू को रिहा किया गया तो सबूतों के नष्ट किए जाने का खतरा बना रहेगा। वकील ने अदालत में सिद्धू द्वारा 25 जनवरी से पहले मीडिया को दिए गए इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि सिद्धू को मालूम था कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी निर्धारित मार्ग का पालन नहीं करेंगे और किसी साजिश का अंजाम दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लाल किला परिसर में हुई हिंसा और भीड़ द्वारा पुलिस पर हमला किए जाने से 144 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Supreme Court में Corona का विस्फोट, जस्टिस एमआर शाह का पूरा स्टाफ संक्रमित

दिल्ली पुलिस के वकील की दलील पर बोलते हुए सिद्धू के वकील ने अदालत में कहा कि अभिनेता के इंटरव्यू को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया है जबकि वह एक ईमानदार नागरिक है और रैली में मौजूद होना ही उन्हें हिंसा का आरोपी नहीं बना सकती। अतः उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग