
24 घंटों में 12,194 नए कोरोना केस सामने आए।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। 24 घंटों में 12,194 नए कोरोना केस सामने आए और कोविड-19 से 92 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 7,688 लोगों ने शनिवार को कोरोना की दूसरी खुराक ली। जबकि 11,106 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद घर लौटे।
मरने वालों की कुल संख्या 1,55,642
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 4 हजार हो गए हैं। एक लाख 55 हजार 642 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ छह लाख 11 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।
Updated on:
14 Feb 2021 02:02 pm
Published on:
14 Feb 2021 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
