script

खुलासा: स्मोकिंग करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का 14 गुना ज्यादा खतरा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2020 09:09:09 pm

Submitted by:

Mohit sharma

दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा रहा चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस
ऐसे में सरकारें उठा रही लॉकडाउन समेत लोगों को जागरुक करने तक कई बड़े कदम

सावधान! स्मोकिंग करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का 14 गुना ज्यादा खतरा

सावधान! स्मोकिंग करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का 14 गुना ज्यादा खतरा

नई दिल्ली। इस बीच तुर्की के एंटी एडिक्शन ग्रुप ( Anti addiction group ) के चीफ ने धूम्रपान करने वाले लोगों में कोरोना वायरस ( coronavirus Infection ) फैलने का ज्यादा खतरा बताया है।

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी Anadolu Agency के हवाले से बताया गया कि सामान्य लोगों की अपेक्षा धूम्रपान ( Smoking ) करने वालों में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के संक्रमण के फैलने का 14 गुना अधिक खतरा रहता है।

कोरोना वायरस: आइटीबीपी के सस्ते और टिकाऊ पीपीई-मास्क की कई राज्यों में मांग

Maha Good News COVID-19: महाराष्ट्र में आज मिले सिर्फ 34 पॉजिटिव केस, मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर...

नशे के खिलाफ जंग छेड़ चुके तुर्की के ग्रीन क्रिसेंट संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर मुसाहित ओज्तुर्क के अनुसार तंबाकू और तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन करने वालों में कोविड-19 का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है।

उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए धूम्रपान छोड़ने की अपील की है।

ओज्तुर्क ने कहा कि धूम्रपान बॉडी के इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाता है यही वजह है क? कोरोना वायरस ? ऐसे लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है।

दिल्ली में गरजन के साथ बूंदाबांदी बारिश, इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बरसेगा पानी

coronavirus positive four people found in sheopur

ओज्तुर्क के अनुसार धूम्रपान फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इससे वायरस और बैक्टीरिया फेफड़ों से चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से संक्रमण काफी खतरनाक स्टेज में पहुंच जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी धूम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा बताया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 फसदी गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो