
आज से देशभर में कोरोना टीकाकरण की तैयारी।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण में भारत में 15,158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोविड-19 से संक्रमित 175 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 15,158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस वायरस की वजह से 175 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में इलाज के बाद अब तक 1 करोड़ 1 लाख 79 हजार 715 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 11 हजार 33 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार को कोरोना से हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 52 हजार 93 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,03,090 कोरोना जांच की गई है।
बता दें कि आज कोरोना वैक्सीन के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत देशभर में होने जा रही है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।
Updated on:
16 Jan 2021 10:26 am
Published on:
16 Jan 2021 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
