scriptCOVID-19 : कोरोना का खौफ जारी, 24 घंटे में 839 लोगों की मौत, 1,52,879 मामले आए सामने | Covid-19: 152879 new coronavirus cases in india 839 deaths on 11th april | Patrika News

COVID-19 : कोरोना का खौफ जारी, 24 घंटे में 839 लोगों की मौत, 1,52,879 मामले आए सामने

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2021 12:49:42 pm

Submitted by:

Dhirendra

बेकाबू कोरोना लोगों को फिर से डराने लगा है। हर रोज रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। इस ट्रेंड को ब्रेक करने और टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए पीएम मोदी के निर्देश पर देशभर में कोरोना उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

coronavirus wave
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना कहर के साथ हर रोज कोरोना मरीजों का पुराना रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला भी जारी है। रोजाना बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमण ( COVID-19 ) के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 839 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमित 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

Covid-19 : IGIB का दावा – 20 से 30% लोगों ने 6 महीने में गंवाई कोरोना के खिलाफ लड़ने की क्षमता

कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,58,805

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 ( Covid-19 ) वायरस से 24 घंटे में 839 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना इलाज से ठीक होने के बाद 90,584 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौटे हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद रविवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 1,69,275 हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11,08,087 है।
यह भी पढ़ें

Corona Effect: शादी समारोह में शामिल होने से पहले जान लें कोविड-19 के ये नए नियम

अब तक 25.66 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट

आईसीएमआर ( ICMR ) ने रविवार को जानकारी दी है कि देश में 10 अप्रैल तक 25.66 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस सैंपल के टेस्‍ट किए जा चुके हैं। इनमें से 14,12,047 टेस्‍ट शनिवार को किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना से दो की मौत, 10 घंटे रखा रहा शव, लकड़ी जमाने से लेकर दाह संस्कार तक के ले लिए पैसे

टीका उत्सव आज से शुरू

इस बीच पीएम मोदी के निर्देश पर कोरोना पर काबू पाने और देशभर में टीकाकरण अभियान ( Vaccination programme ) को गति देने के लिए आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। टीका उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो