
24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा टेस्ट में 1,363 नए मामले आए सामने।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार को दिल्ली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट हुए। खास बात यह है कि इस दौरान कोरोन पॉजिटिविटी रेट पर कम पाया गया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश की राजधानी में कोविड-19 के 90,354 टेस्ट किए गए। इनमें 49,102 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं।
1363 नए केस आए सामने
बता दें कि जब से दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट का रेट कम करके 800 रुपए निर्धारित की गई है, उसके बाद से आरटीपीसीआर टेस्ट में काफी बढ़त देखी जा रही है। आरटीपीसीआर टेस्ट को कोरोना जांच के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है, जबकि रैपिड एंटीजन की रिपोर्ट केवल 60 प्रतिशत तक ही सही बताई जाती है। नए केस की बात करें तो दिल्ली में 90 हजार से ज्यादा टेस्ट करने के बावजूद नए केस केवल 1363 पाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना इन्फेक्शन रेट भी कम होकर 1.51 फीसदी हो गया है।
Updated on:
18 Dec 2020 09:01 am
Published on:
18 Dec 2020 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
