Covid-19 : कोरोना से ठीक होने वालों में 5 राज्यों के 52% लोग
- महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सबसे ज्यादा मरीज इलाज के बाद घर लौटे।
- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 99,77,834।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण ( coronavirus Pandemic ) का कहर जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में 52 फीसदी पांच राज्यों से हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल का नाम शामिल है।
Five states- Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Kerala constitute 52% of total recovered cases in the country: Union Ministry of Health#COVID19 pic.twitter.com/aiZSbPcRtj
— ANI (@ANI) December 18, 2020
भारत में करीब एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 26 हजार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 99,77,834 हो गई है। भारत में कोरोन वायरस की चपेट में आने के बाद 1,44,829 लोग दम तोड़ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमरीका है। वहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,76,18,757 है। जबकि 3,17,664 लोगों की मौत हुई हैं। कोविड—19 से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है जहां पिछले 24 घंटे में 68 हजार नए मामले सामने आए हैं ।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi