
केंद्रीय दिशा निर्देशों के मुताबिक दिल्ली में 30 तक लागू है लॉकडाउन।
नई दिल्ली। लॉकडाउन चार की तुलना में लॉकडाउन पांच में कोरोना का कहर दिल्ली में ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना वायरस ( coronavirus ) से राहत के संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। बीते 15 दिनों में देश की राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है।
लॉकडाउन ( Lockdown ) के पांचवें चरण में न केवल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ बल्कि 15 दिनों में 85 नए हॉटस्पॉट ( Hotspot ) उभरकर सामने आए हैं।
दिल्ली में इस समय कुल 158 कंटेनमेंट जोन ( containment zone ) हैं। केंद्र के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। अधिकांश जगहों पर ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है।
बता दें कि दिल्ली में तीसरे लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में लगातार कमी आ रही थी। चौथे चरण की शुरुआत यानि 18 मई को लॉकडाउन लागू होने पर दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या घटकर 73 कंटेनमेंट हो गई थी।
इसके उलट बीते 15 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें रोजाना औसतन 5 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं। कंटेनमेंट जोन पूरी तरह सील हैं। यहां किसी भी तरह की गतिविधि की छूट नहीं है।
इस बीच बढ़ते कंटेनमेंट जोन के पीछे मरीजों की बढ़ती संख्या बड़ा कारण है। 15 दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 23 हजार को पार गई। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
Updated on:
04 Jun 2020 01:45 pm
Published on:
04 Jun 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
