
File Image
पणजी। कोरोना वायरस ( coronavirus outbreak ) के बढ़ते प्रकोप के बीच गोवा में तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। गोवा के डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) ने सभी संबद्ध संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 31 मार्च तक के लिए कक्षाएं बंद कर दें। हालांकि इस दौरान पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं जारी रहेंगी।
इस संबंध में तकनीकी शिक्षा निदेशालय ( Directorate of Technical Education Goa ) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, "सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार कोरोना वायरस ? के बढ़ते खतरे के बीच सावधानी बरतते हुए DTE के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं सोमवार 16 मार्च से लेकर मंगलवार 31 मार्च तक के लिए रद्द की जा रही हैं।"
आदेश में आगे कहा गया, "हालांकि इस दौरान पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी और इन्हें रद्द नहीं किया जाएगा। वहीं, प्रशासनिक और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपरोक्त अवधि के दौरान संबंधित संस्थान खुले रहेंगे और काम होता रहेगा।"
गौरतलब है कि COVID-19 के मद्देनजर गोवा सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है कि आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे हालांकि सभी कक्षाओं की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।
परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 107 तक पहुंच गई है।
बीते वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई यह बीमारी अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है और इससे 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।
Updated on:
15 Mar 2020 04:03 pm
Published on:
15 Mar 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
