5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19: हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन कितना कारगर, 15 दिन बाद चलेगा पता : डॉ. आर गंगाखेड़कर

आईसीएमआर हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन को लेकर कर रहा है अध्ययन लंबे समय तक निगरानी के बाद ही इसकी उपयोगिता के बारे में कुछ कहा जा सकता है अध्ययन रिपोर्ट आने के बाद लोगों के लिए आइसीएमआर जारी करेगा गाइडलांइस

2 min read
Google source verification
a3f9c541-2cd6-4d4e-bc7c-d9e9ec377581.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से वैश्विक स्तर पर हाहाकार की स्थिति है। इससे बचने के लिए दुनिया भर के देशों से मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन भारत से पाने के लिए होड़ लगी है। लेकिन हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन कोरोना वायरस को रोकने में कारगर है या नहीं, यह साबित होने में अभी 15 दिन और लग लगेगा। इस बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर के मुताबिक इस पर अध्ययन चल रहा है और निश्चित तौर पर कुछ भी कहने में 15 दिन और लग जाएंगे।

दरअसल, मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन की चर्चा दुनिया भर में इसलिए है कि आइसीएमआर के गाइडलाइंस के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के करीब रहने वालों और उनका इलाज करने वाले डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमण के लिए बचाव के रूप में दी जा रही है। इस बारे में डॉ. आर गंगाखेड़कर का कहना है कि यह दवा कोरोना से बचाव में कितना सक्षम है। तत्काल इस बात का जवाब देना मुमकिन नहीं है। इसका पता लंबे समय तक निगरानी के बाद लग सकता है।

आईसीएमआर के प्रमुख वैज्ञानिक गंगाखेडकर का कहना है कि जिन लोगों को यह दवा दी जा रही है, उनपर आइसीएमआर पूरी निगरानी कर रहा है। इस मामले में दो सप्ताह तक और निगरानी के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन के कोरोना वायरस को रोकने में प्रभावी होने की पुष्टि हो जाएगा, आइसीएमआर खुद ही आम लोगों के इस्तेमाल के लिए गाइडलाइंस जारी कर देगा।

बता दें कि इस दवा को फिलहाल आम जनता के उपयोग पर रोक है। इस रोके बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा तीन कारणों से किया गया है। सबसे पहली बात तो यह है कि यह दवा कितनी कारगर है इसका पता लगाया जाना अभी बाकि है। दूसरे इस दवा के साइड इफेक्ट होते हैं और दिल मरीजों के लिए यह घातक हो सकता है। तीसरी बात ये कि कोरोना के भय के कारण घबड़ाहट में इसके इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है।

आईसीएमआर के वैज्ञानिकों का कहना है कि हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन तभी तक प्रभावी रह सकता है, जब तक कोई निश्चित अंतराल पर इसे लेता रहता है। आठ हफ्ते के बाद दुनिया में कहीं भी इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाती है। ऐसे में यदि कोरोना वायरस का आउटब्रेक डेढ़ या दो महीने बाद हुआ और उस समय सबको हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन देने की जरूरत समझी गई, तो अधिकांश लोगों को इसीलिए नहीं दिया जा सकेगा क्योंकि वे इसका इस्तेमाल पहले ही कर चुके होंगे। यही कारण है कि सरकार ने हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन की खुली बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह कि कोरोना वायरस अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के फेज में नहीं पहुंचा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग