
Covid-19 की संख्या के लिहाज से अमरीका नंबर एक और ब्राजील तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप का असर पहले की जारी है। कोविद-19 ( COVID-19 ) मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस मामले में अब केवल अमरीका भारत से आगे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ भारत में इसकी संख्या 41 लाख के करीब पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों के 76,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंच गई। आज यह 41 के पार हो जाएगा।
ब्राजील में मरने वालों की संख्या 1,23,502
शनिवार ब्राजील 40,91,801 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर था, लेकिन बीती रात भारत ने उसे पीछे छोड़ दिया। ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,25,502 है।
दुनियाभर में मरीजों की संख्या 2,65,21,304
अमरीका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग सेंटर की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूनिया भर में कोरेना मरीजों की संख्या 2,65,21,304 है। कोरोना संक्रमित 8,73,260 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा
कोरोना वायरस महामारी से संक्रमण के मामले में दुनियाभर में पहले स्थान पर सुपरपावर अमरीका है। अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,10,699 है। वहां 1,87,874 लोगों की कोविद—19 संक्रमण से जान जा चुकी है।
फिलहाल भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट करीब 78 फीसदी है। कोरोना के सक्रिय मामले 21 फीसदी से ज्यादा है। जबकि कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। कोरोना इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की औसत दर करीब 78 फीसदी हो गई है।
महाराष्ट्र में 20,800 नए केस
भारत में कोविद-19 ( Covid-19 ) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। पिछले 24 घंटों के दौरान के 20,800 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 8,83,862 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई हैं 10 हजार 801 और मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से ठीक वालों की संख्या बढ़कर 6 लाख 36 हजार 574 हो गई है। जबकि कोरोना से 312 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 26,276 हो गई है।
Updated on:
06 Sept 2020 10:36 am
Published on:
06 Sept 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
