
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन मरकज आयोजित कर देशभर में कोरोना फैलाने के तथाकथित आरोपी तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने खुद की छवि बेहतर बनाने को लेकर नया कार्ड खेला है। मौलाना साद ने जमातियों से अपील की है कि कोरोना रोगियों की जिंदगी बचाने में ब्लड प्लाज्मा दान करें।
तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर कहा कि कोरोना से जूझ रहे लोगों की जिंगदी बचाने के लिए जमातियों को प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आना चाहिए। ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने यह पत्र ट्विटर पर जारी किया है। मौलाना ने कहा कि अधिकतर जमाती क्वारंटीन में हैं और उन्हे संक्रमण नहीं है।
दूसरी तरफ इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि मौलाना साद के अलावा जमाती भी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस को उन लोगों को ढूंढने में परेशानी आ रही है जिनसे जमाती मिले हैं।
बता दें कि अपराध शाखा ने मौलाना साद के खिलाफ 31 मार्च को मामला दर्ज किया था। अपराध शाखा की जांच में पता चला है कि मरकज से न केवल जमाती बल्कि छात्रों को भी निकाला गया था। साद के इस फैसले की वजह से यहां पढ़ने आए छात्र भी कोरोना की चपेट में आ गए। यहां के ज्यादातर छात्रों को क्वारटीन कर रखा है। अपराध शाखा इस बात की जांच कर रही है कि मरकज में छात्रों को क्या पढ़ाया जाता था।
मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर में 17 जमातियों सहित 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। इसमें रायबरेली के खाली सहाट के 9, बछरावां के 4, रोहनियां के 2 और नसीराबाद का एक व्यक्ति भी शामिल है।
सहारनपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इसमें 29 जमाती हैं। शहर की चार महिलाओं और सहारनपुर जिले के 14 साल का किशोर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।
Updated on:
22 Apr 2020 09:47 am
Published on:
22 Apr 2020 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
