
कोविड-19: मोदी सरकार ने मास्क व वेंटिलेटर के निर्यात पर प्रतिबंध
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ( Center Goverment ) ने गुरुवार को सर्जिकल, डिस्पोजेबल मास्क और वेंटिलेटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मास्क के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले टेक्सटाइल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ( DGFT ) ने गुरुवार को एक अधिसूचना में कहा कि सभी वेंटिलेटर, सर्जिकल/डिस्पोजेबल मास्क और मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चीन के वुहान से निकले खतरनाक कोरोना वायरस ने 160 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में कोरोना के अब तक 194,516 मरीज मिले हैं, जबकि इस जानलेवा बीमारी से 7,892 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि अभी तक इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीच अमरीका ने मलेरिया की दवा को कोरोना के उपचार के लिए मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि चीन के वुहान से निकल? कोरोना वायरस ?? अब भारत में भी पांव पसारता जा रहा है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है।
Updated on:
20 Mar 2020 03:02 am
Published on:
20 Mar 2020 02:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
