scriptCovid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr | लगातार तीसरे दिन कोविड 19 के नए केसों में गिरावट, 2 करोड़ से पार गए कुल मामले | Patrika News

लगातार तीसरे दिन कोविड 19 के नए केसों में गिरावट, 2 करोड़ से पार गए कुल मामले

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2021 10:53:36 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

भारत में पिछले 24 घंटे में केविड 19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। दुनिया भारत दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार है।

Covid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr
Covid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr

नई दिल्ली। कोविड 19 को लेकर मई का महीना थोड़ा बेहतर दिखाई दे रहा है। लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिला है। यह गिरावट तीन दिनों में 50 हजार के करीब रही है। 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामले 4 लाख पार कर गए थे। जो 3 मई को 3.50 लाख के करीब आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में अब कुल करोना के मामले 2 करोड़ के पार चले गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोरोना वायरस को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.