नई दिल्लीPublished: May 04, 2021 10:53:36 am
Saurabh Sharma
भारत में पिछले 24 घंटे में केविड 19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। दुनिया भारत दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार है।
नई दिल्ली। कोविड 19 को लेकर मई का महीना थोड़ा बेहतर दिखाई दे रहा है। लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिला है। यह गिरावट तीन दिनों में 50 हजार के करीब रही है। 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामले 4 लाख पार कर गए थे। जो 3 मई को 3.50 लाख के करीब आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में अब कुल करोना के मामले 2 करोड़ के पार चले गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोरोना वायरस को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।