नई दिल्लीPublished: Mar 20, 2021 07:05:36 pm
Mohit sharma
शोध में खुलासा हुआ है कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान स्ट्रोक लगने खतरा ज्यादा है
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) तबाही मचा रहा है। इस बीच अमरीका में हुए एक नए शोध से खुलासा हुआ है कि हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को स्ट्रोक लगने का खतरा अपेक्षाकृत अधिक रहता है। दरअसल, यह खतरा उन मरीजों के मुकाबले में अधिक होता है, जिनमें पहले के जांच में इन्फ्लूएंजा और सेप्सिस जैसी संक्रामक स्थितियां पाई गई थीं। अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रोक कॉन्फ्रेंस 2021 में प्रस्तुत शोध के निष्कर्ष से पता चला है कि कोरोना वायरस कार्डियोवस्कुलर डिजीज ( Cardiovascular disease ) रजिस्ट्री में 1.4 प्रतिशत मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान नैदानिक इमेजिंग द्वारा पुष्टि की गई थी।