29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: गुरुग्राम में निवासियों ने सोसाइटी की 4 मंजिलों को किया लॉकडाउन

कोरोना से भयभीत गुरुग्राम की एक सोसायटी के लोगों ने टावर की 4 मंजिलों को लॉक कर दिया लोगों ने यह फैसला मंगलवार को तेज बुखार के साथ एक निवासी के नीचे आने के बाद लिया बुखार से पीड़ित व्यक्ति 5 दिनों से घर में ही एकांतवास में था और टाइफाइड का इलाज करा रहा था

2 min read
Google source verification
कोविड-19: गुरुग्राम में निवासियों ने सोसाइटी की 4 मंजिलों को किया लॉकडाउन

कोविड-19: गुरुग्राम में निवासियों ने सोसाइटी की 4 मंजिलों को किया लॉकडाउन

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से भयभीत गुरुग्राम की एक सोसायटी के निवासियों ने एक टावर की चार मंजिलों को लॉक कर दिया है।

मंगलवार को तेज बुखार के साथ एक निवासी के नीचे आने के बाद लोगों ने यह फैसला लिया। बुखार से पीड़ित व्यक्ति पांच दिनों से घर में ही क्वारंटाइन ( Quarantine) में था और टाइफाइड का इलाज करा रहा था।

उसे फोर्टिस हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के लिए इलाज चल रहा है।

कोरोना से जंग के लिए भारत में 21 नहीं, 49 दिन का लॉकडाउन जरूरी: रिसर्च

स्थानीय निवासियों का दावा है कि बीमार व्यक्ति ने आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के प्रबंधन को अपने विदेश यात्रा के बारे में सूचित नहीं किया और खुद को घर में ही एकांतवास में रखा।

एक व्यक्ति ने कहा, उस व्यक्ति का दृष्टिकोण बहुत गैर जिम्मेदाराना रहा है। उसने अन्य निवासियों खासकर पड़ोसियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।

उन्होंने कहा, इसके अलावा बड़ी संख्या में मेहमानों ने भी उनका हालचाल लेने के लिए उनके फ्लैट का दौरा किया। इसके कारण अन्य निवासियों में दहशत फैल गई।

चूंकि उस व्यक्ति का हालिया यात्रा इतिहास और पिछले पांच दिनों से तेज बुखार है, इसलिए हमने उसकी स्थिति के बारे में गुरुग्राम के सिविल सर्जन कार्यालय को सूचित किया है।

Coronavirus: केजरीवाल बोले- मकान मालिक न करें जबरदस्ती, गरीब न दे पाए तो सरकार देगी 3 माह का किराया

उन्होंने कहा, निवासियों का दु:स्वप्न यहीं समाप्त नहीं हुआ है। हाउसकीपिंग स्टाफ ने यहां सामान्य एरिया में सफाई करने से इनकार कर दिया और भाग गया। चूंकि संक्रमण फैलने की संभावना है, इसलिए हमने मंजिलों को सील कर दिया है।

सील की गई सभी चार मंजिलों के निवासियों को घरों में एकांतवास में रहने को कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि अगर घर में किसी को बुखार हो जाता है तो तुरंत आरडब्ल्यूए को सूचित करें।

संपर्क करने पर गुरुग्राम के सिविल सर्जन जे. एस. पूनिया ने कहा कि वह संबंधित अस्पताल से उस व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

कोरोना पॉजिटिव निकले कर्नल रैंक के डॉक्टर, कोलकाता के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती







Story Loader