
COVID-19 :लालू यादव का भी हो सकता है कोरोना टेस्ट, अलर्ट मोड़ में झारखंड हेल्थ डिपार्टमेंट
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के फैलते संक्रमण के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) की मेडिकल सुरक्षा को लेकर रिम्स प्रबंधन अचानक टेंशन में आ गया है।
चिंता का कारण रांची स्थित राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस ( रिम्स ) में कोरोना मरीज ( Coronavirus in India ) का पाया जाना है।
दरअसल, रिम्स का डॉक्टर लालू यादव ( Lalu Yadav ) का इलाज कर रहे हैं, उसके वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positiv ) मरीज मिला है।
इसके बाद से ही रिम्स प्रबंधन और झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
दरअसल, रिम्स में लालू यादव का इलाज डॉ. उमेश प्रसाद कर रहे हैं। उनके वार्ड में कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्टॉफ, नर्स और अन्य हेल्थ वर्कर्स का भी टेस्ट किया जा रहा है।
इसके साथ ही इन लोगों को क्वारंटाइन में भेजने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि लालू यादव देश के बहुचर्चित चारा घोटाला में सजा काट रहे हैं।
फिलहाल वह स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं।
रिम्स के मेडिकल अधीक्षक विवेक कश्यप के अनुसार जरूरत पड़ने पर लालू यादव का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
कश्यप ने कहा कि लालू यादव को लेकर किसी तरह को कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। इसलिए उनको लेकर पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है।
आपको बता दें कि झारखंड में 82 मामले सामने आए ए13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहाँ अब 3 लोगों की मौत हुई है।
Updated on:
28 Apr 2020 10:39 pm
Published on:
28 Apr 2020 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
