
तमिलनाडु सरकार 25 मई से घरेलू विमान सेवा बहाल करने के पक्ष में नहीं है।
नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ( Tamilnadu Government ) 25 मई से घरेलू विमान सेवा ( Domestic flights ) बहाल करने के पक्ष में नहीं है। प्रदेश सरकार को आशंका है कि विमान सेवा का चालू करने का अभी सही समय नहीं है। ऐसा करने से कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रसार को बढ़ावा मिल सकता है।
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु सरकार इस बारे में केंद्र सरकार से 25 मई से घरेलू विमान सेवा को शुरू करने के निर्णय को 31 मई तक स्थगित ( Suspend ) करने के लिए प़त्र लिखने का मन बना चुकी है।
प्रदेश सरकार तमिलनाडु के भीतर और बाहर जाने वाली उड़ानों के लिए 25 मई से न शुरू कर महीने के अंत तक के लिए उड़ान स्थगित करने के लिए मंत्रालय को पत्र लिखेगी।
बता दें कि तमिलनाडु का कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यसा 13,967 है। इनमें से 8,795 मरीज चेन्नई के रहने वाले हैं। राज्य के ताजा चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को 776 मामले सामने आए हैं। इनमें चेन्नई के 567 मामले शामिल हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस से अभी तक 94 मौतें हुई हैं।
दूसरी तरफ। केंद्रीय नागरिक उड्डनयन मंत्रालय ( Civil Aviation Ministry ) ने 25 मई से 383 मार्गों पर घरेलू विमान ( Domestic flights ) सेवा शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही सरकार ने यात्रा की अवधि के आधार पर सात बैंड में विभिन्न मार्गों के लिए हवाई टिकट का अधिकतम और न्यूनतम किराया भी तय कर दिया है। 1994 में हवाई किराए नियंत्रण मुक्त करने के बाद पहला मौका है जब सरकार ने इसकी सीमा तय की है। इसके अनुसार दिल्ली-मुंबई हवाई टिकट का दाम अगले तीन महीने तक 10,000 रुपए से अधिक नहीं होगा।
नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई से विमानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि उड़ान की अवधि के आधार पर किराए का आधार मूल्य तय किया गया है। नागरिक उ्डडयन मंत्रालय ने महानगरों के लिए केवल एक-तिहाई उड़ानें संचालित की जाएंगी। साथ ही विमानन कंपनियों, हवाई अड्डों और यात्रियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को।
Updated on:
22 May 2020 05:29 pm
Published on:
22 May 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
