
COVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला नोवल कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब भारत के कई राज्यों में पांव पसार चुका है। भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी (Dharavi) में मंडराता नजर आ रहा है।
गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण ( Covid-19 ) की वजह से एक और मौत हो गई। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
धारावी में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Dharavi ) से यह तीसरी मौत है। जानकारी के अनुसार कल्याणवाड़ी में कोरोना से संक्रमित 70 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि धारावी में एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है। यह एक घनी आबादी वाला इलाका है। यहां 15 लाख से अधिक लोगों छोटी-छोटी झुग्गियों में रहते हैं।
यहां न कोई साफ-सफाई है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज। ऐसे में यहां कोरोना की एंट्री उम्मीद से ज्यादा घातक मानी जा रही है।
गुरुवार को हुई तीसरी मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन सकते में आ गए हैं। जानकारों की मानें तो यहां अगर कोरोना से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो कम्युनिटी स्प्रेडिंग होती देर नहीं लगेगी।
कहां कितने केस—
आपको बता दें कि धारावी में इससे पहल? कोरोना वायरस ? से 2 मौत हो चुकी हैं। इनमें एक डॉ. बालिगा नगर में तो दूसरी मौत सोशल नगर मं देखने को मिली है।
वहीं, बुधवार को धारावी इलाके में 6 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद यहां संक्रमितलोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।
Updated on:
09 Apr 2020 06:12 pm
Published on:
09 Apr 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
