
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की मार झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) को एक और बढ़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ( Suresh Raina ) वापस भारत लौट गए हैं। यानी सुरेश रैना आईपीएल ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं। सुरेश रैना इस सीजन को छोड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर ( Indian Cricketer ) हैं। हालांकि उनके वापस आने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
टीम प्रंबंधन की मानें तो निजी कारणों की वजह से सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत लौटे हैं।
सुरेश रैना भी एक हफ्ते पहले यानी 21 अगस्त को टीम के अन्य सदस्यों के साथ दुबई पहुंचे थे। लेकिन अचानक वे आईपीएल छोड़कर भारत लैट आए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने ट्वीट कर बताया कि 'सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा।'
इसलिए दोबारा जाना मुश्किल
सुरेश रैना यदि एक या दो सप्ताह बाद वापस यूएई लौटते हैं तो उन्हें एक बार फिर 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। यही नहीं इस दौरान उनके फिर से 5 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। ऐसे में आईपीएल लगभग अंतिम दौर में पहुंच जाता। यही वजह है कि उनके दोबारा लौटेने की संभावना भी काफी कम है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीएसके की टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। टीम के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएसके को बड़ा झटका लगा था। इस बीच सुरेश रैना की वापसी ने भी पार्टी के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
CSK की क्वारंटीन अवधि बढ़ी
सीएसके के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से टीम का क्वारंटाइन पीरियड भी बढ़ा दिया गया है। सीएसके की टीम अब 1 सितंबर तक क्वारंटाइन रहेगी। जबकि अन्य टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( International Cricket ) से संन्यास लिया था। सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतकों की मदद से 5615 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक के साथ 1,605 रन बनाए हैं।
Published on:
29 Aug 2020 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
