गाजियाबाद और नोएडा में एक्टिव कोरोना केस घटे, जल्दी हट सकता है कर्फ्यू
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 02:01:22 pm
राज्य सरकार के आदेशानुसार जिन स्थानों पर प्रतिदिन के 600 से कम केसेज हैं वहां पर कर्फ्यू हटाने की छूट दी जा रही है। फिलहाल राज्य के 70 से अधिक जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है।
नई दिल्ली। नोएडा तथा गाजियाबाद में घटते कोरोना केसेज को देखते हुए जल्दी ही इन्हें अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। शनिवार को नोएडा में कोरोना के 610 तथा गाजियाबाद में 630 केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए जल्दी ही यहां से कर्फ्यू हटाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिन स्थानों पर प्रतिदिन के 600 से कम केसेज हैं वहां पर कर्फ्यू हटाने की छूट दी जा रही है। फिलहाल राज्य के 70 से अधिक जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है।