scriptCurfew may be removed in Gaziabad Noida after decreased corona cases | गाजियाबाद और नोएडा में एक्टिव कोरोना केस घटे, जल्दी हट सकता है कर्फ्यू | Patrika News

गाजियाबाद और नोएडा में एक्टिव कोरोना केस घटे, जल्दी हट सकता है कर्फ्यू

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 02:01:22 pm

राज्य सरकार के आदेशानुसार जिन स्थानों पर प्रतिदिन के 600 से कम केसेज हैं वहां पर कर्फ्यू हटाने की छूट दी जा रही है। फिलहाल राज्य के 70 से अधिक जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है।

lock down update
नई दिल्ली। नोएडा तथा गाजियाबाद में घटते कोरोना केसेज को देखते हुए जल्दी ही इन्हें अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। शनिवार को नोएडा में कोरोना के 610 तथा गाजियाबाद में 630 केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए जल्दी ही यहां से कर्फ्यू हटाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिन स्थानों पर प्रतिदिन के 600 से कम केसेज हैं वहां पर कर्फ्यू हटाने की छूट दी जा रही है। फिलहाल राज्य के 70 से अधिक जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.