25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amphan का कहर: पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत, ममता बोलीं- राज्य का दौरा करें PM Modi

-Cyclone Amphan Update: सुपर साइक्लोन अम्फान ( Amphan in West Bengal ) ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। अम्फान की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।-इस बात की जानकारी खुद सीएम ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee ) ने दी है। बनर्जी ने तूफान से मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।-Weather Update: कोलकाता में भी भारी नुकसान हुआ है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से बंगाल का दौरा करने की अपील की है।

3 min read
Google source verification
cyclone amphan at least 72 died in west bengal cm mamata pm modi

नई दिल्ली।
Cyclone Amphan Update: सुपर साइक्लोन अम्फान ( Amphan in West Bengal ) ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। अम्फान की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamta Banerjee ) ने दी है। बनर्जी ने तूफान से मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।

बनर्जी ने कहा कि तूफान ने कई इलाकों भारी तबाही मचाई है। कई शहरों में संचार सेवा बाधित हो गई है। चक्रवात के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। कोलकाता में भी भारी नुकसान हुआ है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) से बंगाल का दौरा करने की अपील की है।

Cyclone Amphan: मौसम विभाग का अलर्ट- असम और अरुणाचल के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण

ममता बनर्जी ने कहा कि बुधवार को आए तूफान के कारण कोलकाता का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। तूफान की वजह से कोलकाता में 15 लोगों की मौत हुई है। सड़कों पर चारों ओर हजारों पेड़, बिजली के खंभे, केबल आदि गिरे हुए हैं।

सैकड़ों मकान, गाड़ियां आदि तहस-नहस हो चुके हैं। ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल है और कोलकाता एयरपोर्ट पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बनर्जी ने कहा, तूफान से करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

Weather Alert: आज इन राज्यों में Amphan का खतरा! जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान अम्फान का दोपहर करीब 3.30 से 5.30 बजे के बीच लैंडफॉल शुरू हुआ। ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इसका जबरदस्त कहर दिखा।

कोलकाता की लगभग सड़कों पर पानी भरा हुआ है और हजारों पेड़ सड़कों पर पड़े हैं, जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित है। तेज हवाओं के चलते कच्चे मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गए। कई मकानों की छतें उड़ गई हैं। बिजली के पोल उखड़ जाने से कई शहरों की लाइटें गुल है।

राज्यों के प्रशासन और एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीमें राहत के काम में लगी हैं। लाखों लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।