3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान से महाराष्ट्र की ट्रेनों का बदला गया रूट और टाइमिंग, देखें लिस्ट

Trains Reschedule due to Cyclone Nisarga : 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से संभावित इलाके में हवाएं चलने की आशंका खतरे को देख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्रेनों के शेड्यूल में किया बदलाव

2 min read
Google source verification
nisarg1.jpg

Trains Reschedule due to Cyclone Nisarga

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) आज दोपहर तक महाराष्ट्र (Maharashtra) में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग की ओर से चक्रवात को लेकर जारी किए गए अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल (Reschedule Trains) कर दिया गया है। चक्रवात के चलते संभावित प्रभावित इलाकों में हवाओं की गति 120 प्रति किमी घंटे रहने की आशंका है। तूफान की भयावह स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घर पर रहने की अपील की है।

NDRF की 40 टीमों की तैनाती
अरब सागर में पैदा हुआ निसर्ग तूफान महाराष्ट्र में आज दस्तक दे सकता है। सुरक्षा के लिहाज से महाराष्ट्र में NDRF की 40 टीमों की तैनाती की गई है। महाराष्ट्र से चलने वाली कई रूट्स की ट्रेनों की टाइमिंग और रूटो में फेरबदल किया गया है। ऐसा अप और डाउन दोनों ही रूटों के ट्रेनों में किया गया है। मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

मुंबई आने वाली ट्रेनों का भी बदला समय

1.पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन (03201) 11.30 पर पहुंचेगी। इसके रूट्स में बदलाव किए गए हैं।

2.वाराणसी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन (01094) दोपहर 2.15 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

3.तिरुवंतपुरम से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब शाम 4.40 पर अपने लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर पहुंचेगी। यह अब पुणे के रास्ते होकर स्टेशन पहुंचेगी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग