
Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों मे खतरा! गृह मंत्रालय ने ली जानकारी
नई दिल्ली। अरब सागर ( Arabian Sea ) से उठा चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' ( Cyclone Nisarga) को लेकर गृह सचिव अजय बल्ला ( Home Secretary Ajay Balla ) ने महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्य सचिवों से ताज़ा हालात को लेकर बातचीत की गृह सचिव ने SDRF-NDRF के अफसरों को तटवर्ती इलाकों में राहत और बचाव कार्य को लेकर पूरी जानकारी ली।
गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने बताया कि तटीय इलाकों ( Coastal areas ) में रहने वाले मछुवारों, कच्चे घरों में रहने वाले लोगों और समंदर के किनारे के बहुत से गांवों को ख़ाली कराया जा रहा है ।
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक़ तूफ़ान निसर्ग तट से लगभग 450 किलोमीटर दूर है।
इसके बुधवार दोपहर के बाद कभी भी महाराष्ट्र और गुजरात के तट पर पहुँचने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात उत्तर-पूर्व की ओर बढऩे के बाद हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकराएगा।
एनडीआरएफ ने गुजरात में पहले ही 15 टीमें तैनात कर दी है, जिनमें से दो टीमों को रिजर्व रखा गया है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें से सात टीमों को रिजर्व रखा गया है।
एनडीआरएफ की एक-एक टीम दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई है। एनडीआरएफ निचले तटीय इलाकों से लोगों को खाली कराने में राज्य सरकारों की मदद कर रहा है।
वहीं, डीजीसीए ने भी निसर्ग तूफान को देखते हुए एक सर्कुलर निकाला है। इसमें पायलट्स के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की। अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
मंगलवार को अमित शाह ने राज्यों से कहा कि प्रभावित होने वाले इलाकों में अस्पतालों और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बचाव में लगे दूसरे प्रतिष्ठानों की बिजली व्यवस्था और अन्य इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएं।
उधर, मुंबई पुलिस और दमकल विभाग मोर्चा संभाले हुए हैं। मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है।
1) मरीन ड्राइव बैठना व सैर करने की अनुमति नहीं
2) ग्रुप एक्टिविटीज व ग्रुप रनिंग की अनुमति नहीं
3) सुबह 5 से 7 बजे के बीच केवल जॉगिंग / वॉकिंग / रनिंग और साइक्लिंग पर अनुमति
Updated on:
02 Jun 2020 06:47 pm
Published on:
02 Jun 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
