भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार के बाद 24 घंटे के भीतर यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। 16 से 19 मई के बीच यह भयंकर तूफान का रूप लेकर भारी बर्बादी कर सकता है।Deep Depression intensified into a Cyclonic Storm “Tauktae” (pronounced as Tau’Te) over Lakshadweep area and adjoining southeast & eastcentral Arabian Sea: Cyclone watch for south Gujarat & Diu coasts. https://t.co/KLRdEFp9rJ pic.twitter.com/ed435mJ9x9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2021
15-05-2021; 0600 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain with wind speed 20-40 kmph would occur over Many places of Southwest, South, West, Northwest, North Delhi, Kotputly, Alwar, Laxmangarh, Nagaur, Bharatpur, Bayana (Rajasthan), Charkhidadri, Farukhnagar,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 15, 2021
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसारJhajjar, Bawal, Nuh, Rewari, Bhiwari, Bhiwani, Tosham, Narnaul, Loharu, Tizara, Mahendergarh (Haryana) and adjoining areas during next 2 hours. pic.twitter.com/Nji2uuDsN4— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली, फारुखनगर, मटनहेल, झज्जर, सोहाना, पलवल, होडल, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, तिजारा के कई स्थानों पर 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।
इस दौरान पांच राज्यों में सबसे ज्यादा असर पड़ने के आसार हैं। इनमें केरल, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा प्रमुख रूप से शामिल हैं।
तूफान के चलते गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि तूफान आने से पहले और इसके दौरान देश के तटवर्ती इलाकों में 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही तेज बारिश के भी आसार हैं। सभी राज्य सरकारों और लक्षद्वीप के प्रशासन को राहत और बचाव के उपाय करने के लिए कहा गया है।