scriptdakota officially added to indian air force renamed as parsuram | भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 'परशुराम', दुश्मनों की लगेगी लंका | Patrika News

भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 'परशुराम', दुश्मनों की लगेगी लंका

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2018 11:25:01 am

Submitted by:

Shweta Singh

कबाड़ से खरीदकर मरम्मत के बाद नए कलेवर में आया डकोटा विमान शुक्रवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल हो गया।

dakota officially added to indian air force renamed as parsuram

नई दिल्ली। कबाड़ से खरीदकर मरम्मत के बाद नए कलेवर में आया डकोटा विमान शुक्रवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल हो गया। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। इस विमान की खास बात ये है कि इसे करीब चार दशक पहले वायु सेना से रिटायर कर दिया गया था। अब इसका नया नाम 'परशुराम' रखा गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.