scriptDCGI Permits to study on mixing of Covaxin and Covishield vaccines | जल्द मिल सकती है Covaxin और Covishield वैक्सीन की मिक्सिंग डोज, DCGI से मिली अहम मंजूरी | Patrika News

जल्द मिल सकती है Covaxin और Covishield वैक्सीन की मिक्सिंग डोज, DCGI से मिली अहम मंजूरी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 10:14:45 am

कोरोना से जंग के बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला, देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग डोज पर स्टडी को दी इजाजत

Covaxin and Covishield vaccine mix dose
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर ( Coronavirus Third Wave ) के खतरे के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार कड़े कदम उठा रही हैं। वहीं महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। यही नहीं लगातार शोध और अध्ययन भी किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा प्रभावी टीका तैयार किया जा सके। इसी कड़ी में अब कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग डोज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.