
बड़ा हादसाः हाईवॉल्टेज तारों के संपर्क में आने से एक साथ सात हाथियों की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग
भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमलांगा गांव में बिजली के तारों की चपेट में आने से 7 हाथियों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में राज्य सरकार ने 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा CESU के एक जूनियर इंजिनियर को भी बर्खास्त किया। निलंबित किए गए अधिकारियों में राज्य सरकार के 6 अधिकारी और वन विभाग के तीन अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया है।
यह है पूरा मामला
बीते शुक्रवार को हाथियों का एक समूह कमालंगा गांव के खेतों से होकर गुजर रहा था, उसी दौरान कुछ हाथी हाई वोल्टेज की खुली पड़ी तारों के संपर्क में आ गए। यह तारें रेलवे ट्रैक बनाने के लिए बिछाई गई थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तारों की ऊंचाई 15 फीट तक होनी चाहिए जबकि ये तारें 8 फीट की ऊंचाई तक ही बिछा दी गई थीं। ऐसे में हर वक्त किसी बड़े हादसे के होने की आशंका बनी रहती है। मारे गए 7 हाथी भी इसी लापरवाही का शिकार बने हैं। इलाके के लोग गमजदा हैं। घटनास्थल पर राज्य के अधिकारी भी पहुंचे। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष था। मीडिया में भी यह खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी। अब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है।
बच गई 6 हाथियों की जान
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक हाथियों के झुंड में करीब 13 हाथी हैं। ऐसे में करंट लगने से जहां सात हाथियों की मौत हो गई है वहीं सौभाग्य से 6 हाथी इस दुर्घटना से बच गए।
Published on:
28 Oct 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
