
नई दिल्ली। बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी । सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में तेजस विमान में उड़ान भरी। आंधे घंटे तक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तेजस विमान में रहे। 2016 में तेजस को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। तेजस 50 हजार फिट की ऊंचाई तक उड़ान भरने वाला विमान है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि तेजस में सफर करना बेहद रोमांचकारी अनुभव रहा। मैंने तेजस के करतब को ऊपर में काफी करीब से देखा। तेजस शानदार क्षमता वाला मल्टी फाइटर विमान है। उन्होंने कहा कि तेजस चौथी पीढ़ी का फाइटर विमान है।
लड़ाकू विमान तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी तेजस में उड़ान भरी थी।
लड़ाकू विमान तेजस को क्लीयरेंस
तेजस हवा से हवा में मिसाइल दागने वाला विमान हैं। तेजस एंटी मिसाइल दागने में सझम है। वायुसेना ने हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से मांग की है कि उन्हें अग्रिम मोर्चे के लिए 83 और एलसीए मार्क 1 की आवश्यकता है।
28 सितंबर को विक्रमादित्य पर रहेंगे
19 सितंबर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को अरब सागर में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर रहेंगे ।इसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना की बेड़ा में शामिल किया जाएगा। बता दें कि आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है।
Updated on:
19 Sept 2019 12:17 pm
Published on:
19 Sept 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
