
टिकरी कलां में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग।
नई दिल्ली। बुधवार तड़के दिल्ली ( Delhi ) के टिकरी कलां में एक स्क्रैप गोदाम ( Scrap warehouse ) में भीषण आग लग गई। आग की घटना में स्क्रैप गोदाम जलकर खाक हो गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्क्रैप गोदाम में भयंकर आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली अग्निशमन सर्विस ( Delhi Fire Service ) के 30 वाहन मौके पर पहुंच गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दिल्ली डीएफएस के मुताबिक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया है। दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। घटना के समय इस इलाके में आकाश धुएं से भर गया था। गोदाम में आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। डीएफए ने कहा है कि इसका कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि 25 अप्रैल को यूपी के बाराबंकी में शहर के पीरबटावन स्थित प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी। इस घटना में भी प्लास्टिक के सामान में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगीं और गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने से गोदाम में रखा 15 से 20 लाख का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
Updated on:
06 May 2020 12:59 pm
Published on:
06 May 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
