26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई राजधानी की आबोहवा, हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात

दिल्ली-NCR से सटे आसपास के समूचे इलाके की आबोहवा खराब केजरीवाल सरकार को दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी का एलान करना पड़ा केजरीवाल सरकार ने 5 नवंबर तक स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा की है

2 min read
Google source verification
t.png

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर से सटे आसपास के समूचे इलाके की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। इसलिए केजरीवाल सरकार को दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी का एलान करना पड़ा।

केजरीवाल सरकार ने एहतियात के तौर पर 5 नवंबर तक स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा भी की है।

इसके अलावा उन्होंने पंजाब, हरियाणा सरकार को पराली पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया हैै।

उत्तराखंड के मंत्री के 'स्लोवाकिया' से सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स 'हैक', हड़कंप

दिल्ली के पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई है।

जिससे लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा हैं। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में वायु गुणवत्ता स्तर 400 से 500 के आसपास बना हुआ है।

इस वजह से लोगों ने आंखों में जलन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की हैं।

कर्नाटक: पूर्व मंत्री वैजनाथ पाटिल का लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन

राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 पर है, जो कि खतरनाक स्तर है। दिल्ली की खराब हवा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहरीली हवा की गंभीरता से सरकार ने निर्माण कार्यो पर भी रोक लगा दी है।

इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आपात बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जहां भी निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे कवर किया जाए।

महाराष्ट्र: शिवसेना का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- जनादेश का अपमान है राष्ट्रपति शासन की धमकी

इसके अलावा जिन जगहों पर धूल हो वहीं पानी का छिड़काव किया जाए। दिल्ली-एनसीआर सटे करीबी इलाकों पर धुंध का गुबार देखा जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से स्मॉग छाया हुआ है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही है। दिल्ली सरकार 4 नवम्बर से ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने जा रही है।

जिससे केजरीवाल सरकार ने प्रदषूण के स्तर में कमी आने की उम्मीद जताई है। दिल्ली सरकार का मानना है कि ऑड-ईवन स्कीम से दिल्ली में प्रदूषण 12 से 13 फीसदी तक घट सकता है।

जम्मू—कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने स्कूल पर फेंके पेट्राल बम, सर्च ऑपरेशन शुरू

पर्यावरण प्रदूषण (ईपीसीए) ने सभी राज्यों से बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्ती बरतने के साथ-साथ निगरानी बढ़ाने, धूल उड़ने से रोकने और कचरा जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को कहा है।