10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से बदली दिल्ली की फिजा, मुंबई-पुणे और अहमदाबाद से भी अच्छी हुई हवा

दिल्ली विश्व भर के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में छठे पायदान पर है।

2 min read
Google source verification
Breathing

बारिश से बदली दिल्ली की अबोहवा, मुंबई-पुणे और अहमदाबाद से भी बेहतर हुई वायु

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन हाल फिलहाल दिल्लीवासियों के लिए खुश खबरी है क्योंकि राजधानी के माहौल में तब्दीली आई है। लगातार हुई बारिश से देश का दिल दिल्ली में हवा साफ हो गई है। सितंबर में बरसे झमाझम बदरा ने वायु को इतना स्वच्छ कर दिया है कि यहां हवा अहमदाबाद, बेंगलूरु, पुणे और मुंबई जैसे शहरों की तुलान में कहीं ज्यादा अच्छी बताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली विश्व भर के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में छठे पायदान पर है।

जानलेवा बारिश से सावधान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी

बारिश ने बदल दी फिजा
दिल्ली में हवा साफ होने के पीछे कारण है यहां कई दिनों से लगातार हो रही बारिश। रिकॉर्ड तोड़ वर्षा से ही दिल्ली की हवा साफ हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सितंबर में अभी तक ( सोमवार शाम 5.30 बजे तक ) 233.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वैसे यहां सामान्य बारिश होती है 125.1 मिलीमीटर। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सोमवार के आंकड़े सामने आएं हैं। दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 52 है। जबकि मुंबई का 79, बेंगलूरु का 80, पुणे का 76 और अहमदाबाद का 79 दर्ज हुआ। इस साल ये दूसरी बार है कि दिल्ली में हवा को अच्छा माना जा रहा है। सितंबर में सामान्य तौर पर इतनी साफ हवा दिल्ली में नहीं होती।

2010 में हुई इतनी वर्षा

वो कहते हैं ना कि बुझती लौ फड़फड़ाती जरूर है। ऐसा ही कुछ इस बार मानसून के साथ हो रहा है। जाते हुए मानसून ने भी कहर बरपाया है। दिल्ली-एनसीआर में मानसून की वजह से मौसम ने करवट बदली और मूसलाधार बारिश से दिल्ली तरबतर हो गई। इस बार दिल्ली में 233.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। दिल्ली में सितंबर के दौरान इतनी अधिक बारिश साल 2010 में हुई थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में मानसून के दौरान सबसे ज्यादा वर्षा अगस्त में होती है। सितंबर में इस तरह की बरसात नहीं होती है। मंगलवार को भी सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग