
नई दिल्ली। आने वाले शनिवार यानी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होगा। सभी दलों की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच एसोसिएशन ऑफ डिमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने दागी उम्मीदवारों की सूची जारी किया है। कुल 672 प्रत्याशियों में से 133 के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसमें सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
बीजेपी के 67 उम्मीदवारों में से 17 पर क्रिमिनल केस दर्ज
राजनीति सुधारने का दावा करनेवाली आप के 51 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। जिसमें 25 प्रतिशत प्रत्याशी उम्मीदवारों पर गंभीर और संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 67 उम्मीदवारों में से 17 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के 17, कांग्रेस के 13, बहुजन समाज पार्टी के 10 और एनसीपी के 2 उम्मीदवार भी दागी सूची में दर्ज हैं।
एडीआर ने आंकड़े जारी कर जानकारी दी
एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 25 प्रतिशत प्रत्याशी और बीजेपी के 20 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामों में यह घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही लिस्ट में कांग्रेस तीसरे, बीएसपी चौथे और एनसीपी पांचवे नंबर पर है।
Published on:
02 Feb 2020 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
