दिल्ली सरकार ने वर्ष 2047 तक दिल्लीवासियों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के लोगों के बराबर करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर कहा कि वर्ष 2047 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ हो जाएगी। करीब 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का बकाया ऋण घटकर स्टेट जीडीपी के 3.74% तक रह गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का बजट सरप्लस हो सकता है। इसे सीएजी ने भी स्वीकार किया है।A vision has been provided in the Budget (Delhi Budget) that 2048 Olympic games should be held in Delhi. Delhi will bid for 2048 Olympics. We will take up whatever infrastructure and other necessities that are needed to be created for it: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/YZ0OV5VZia
— ANI (@ANI) March 9, 2021