
नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सिलेंडर फटने के बाद एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने यह जानकारी दी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, हालांकि, आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद दमकलकर्मी वापस ड्यूटी पर लौट आए। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है और डीएफएस ने कहा कि कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं फंसा हुआ है।
आपको बता दें कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले रविवार को किराड़ी के इंदर एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने 9 लोगों की जिंदा जलने से मौत दर्दनाक मौत हो गई थी।
पुलिस ने इमारत से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। जानकारी के अनुसार यह आग कपड़े के एक गोदाम में लगी।
घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में वहां सो रहे एक दर्जन से अधिक लोग आए गए, जिनमें से 9 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
घायलों को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग पहले चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम में लगी।
इसके बाद यहां एक गैस सिलेंडर धमाका हुआ। हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक और किरायदार का पूरा परिवार सो रहा था।
Updated on:
24 Dec 2019 03:17 pm
Published on:
24 Dec 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
