12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली सरकार ने DTC कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, बसों में सफर करने वालों को भी मिलेगा ये फायदा

HIGHLIGHTS दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Kailash Gahlot ) की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम ( Delhi Transport Corporation ) के निदेशक मंडल की बैठक में इसका फैसला किया गया। बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए जरूरी धनराशि को मंजूरी दी गई।

2 min read
Google source verification
dtcbus.jpg

Electric bus,Electric bus,Electric bus,Electric bus,electric Bus,electric Bus,Electric Bus : Ahmedabad में तीन सौ और इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी,Electric Bus : Ahmedabad में तीन सौ और इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी,,,

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government ) सरकार ने दिल्ली वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए DTC की 1000 बसों को खरीदने को लेकर धनराशी की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Kailash Gahlot ) की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम ( Delhi Transport Corporation ) के निदेशक मंडल की बैठक में इसका फैसला किया गया।

बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए जरूरी धनराशि को मंजूरी दी गई। बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर के हिसाब से 12 वर्षों तक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी।

नए साल पर दिल्ली सरकार का लोगों को तोहफा, 31 मार्च तक बढ़ाई पानी बिल माफी स्कीम की समय सीमा

इन नए बसों के आने से दिल्लीवालों को काफी सहुलियतें मिलने वाली है। ये सभी बसें बीएस-VI मानक अनुपालित, वातानुकूलित बसें रियल टाइम, यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी। इसके अलावा इन सभी बसों में शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होंगी।

DTC कर्मचारियों की बढ़ाई गई ग्रेच्युटी

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस फैसले के बाद कहा कि हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के कॉम्प्रिहेंसिव वार्षिक मेंटेनेंस के लिए धन स्वीकृत किया है।

आपको बता दें कि इस बैठक से पहले दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को डीटीसी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के पैसे बढ़ा दी।

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला! अब Driving License बनवाने के लिए लेना होगा अप्वाइंटमेंट

बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों के ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी। सरकार के इस फैसले से सभी DTC कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ में भी वृद्धि होगी।