
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना से संक्रमित नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट ( Corona Recovery Rate ) तेजी से सुधर रहा है। हालांकि इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लगातार बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन को लेकर चिंता जाहिर की है।
यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से कंटेनमेंट जोन ( Containment zone ) को लेकर बनाई गई नीति में बदलाव करने की मांग भी की है।
राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर चिंता तो जाहिर की है साथ ही केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन नीति में बदलाव की मांग भी की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार मांग करते हुए कहा कि लोगों की परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वो कंटेनमेंट जोन के नियमों में बदलाव करना चाहिए।
देशभर में एक जैसी नीति ना हो
सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से कहा है कि देशभर में एक जैसा नियम नहीं होना चाहिए। यही नहीं अलग-अलग राज्यों के हालातों के मुताबिक नियम तय किए जाने चाहिए।
दिल्ली में 15 दिन का समय हो तय
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राजधानी में हालात तेजी से सुधर रहे हैं। यही वजह है कि अब कंटेनमेंट जोन के लिए समय सीमा को अधिकतम 15 दिन तय किया जाए। आपको बता दें कि दिल्ली में मौजूदा समय में 704 कंटेनमें जोन हैं।
इसलिए कंटेनमेंट जोन के नियमों में हो बदलाव
स्वास्थयमंत्री सत्येंद्र जैन ने कंटेनमेंट जोन की नीति में बदलाव की जो मांग की है उसके पीछे जो वजह बताई है वो ये कि राजधानी में अब 24 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। ऐसे में संक्रमित होने के बाद कई लोग ठीक हो चुके हैं। सीरो सर्वे के आधार पर ये आंकड़ा 35 से 40 फीसदी तक पहुंच सकता है।
यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्री ने अब नियमों की समीक्षा पर जोर दिया है। आपको बता दें कि मौजूद समय में 28 दिन तक कोई संक्रमित नहीं मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन को खत्म करने का प्रावधान है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इस अवधि को अधिकतम 15 दिन करने की सिफारिश की है।
Published on:
27 Jul 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
