scriptDelhi High Court commented on Uniform Civil Code, said- society is changing | दिल्ली हाईकोर्ट ने समान नागरिक संहिता पर की टिप्पणी, कहा- बदल रहा है समाज | Patrika News

दिल्ली हाईकोर्ट ने समान नागरिक संहिता पर की टिप्पणी, कहा- बदल रहा है समाज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 05:26:48 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में आगे बढ़ने की वकालत की है। अदालत की मंशा के मुताबिक भारतीय समाज अब सजातीय हो रहा है। समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़ी दूरियां मिटने लगी हैं। यानि अब सभी के लिए एम समान कानून होना चाहिए।

delhi high court
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अहम टिप्पणी की है। जस्टिस जस्टिस प्रतिभा सिंह ने एक मामले की सुनवाई के बाद कॉमन सिविल कोड की पैरवी करते हुए कहा कि भारतीय समाज अब सजातीय हो रहा है। समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़ी बाधाएं मिटती जा रही हैं। अदालत ने अनुच्छेद 44 के कार्यान्वयन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.