
पंचतत्व में विलीन हुए Pranab Mukherjee, दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee ) का आज यानी मंगलवार को अंतिम संस्कार ( Pranab Mukherjee Funeral ) कर दिया गया। भारत रत्न प्रणब दा को राजकीय सम्मान ( State honor ) के साथ दिल्ली के लोधी श्मशान घाट ( Lodhi crematorium ) पर विदाई दी गई। इससे पहले प्रणब दा ( The last rites of former President Pranab Mukherjee ) के पार्थिव शरीर का आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) से 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास में लाया गया। वहीं, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार किया गया।
प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई थी, इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यही वजह है कि पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हो पाए। लोधी श्माशान घाट में पहुंचे सभी लोग पीपीई किट पहने दिखाई दिए। इस मौके पर काफी भावुक दिखाई दिए उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पिता प्रणब मुखर्जी को मुखाग्नि दी।
पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार से पहले उनके घर पहुंचकर कर श्रद्धांजलि देने वालों में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, अधीर रंजन चौधरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, CDS बिपिन रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्पीकर ओम बिड़ला, , कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि लोग शामिल रहे।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 84 साल के थे। प्रणब मुखर्जी को ब्रेन में क्लोटिंग होने के चलते 10 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। प्रणब दा न अपने ट्वीट में बताया था कि एक अलग मेडिकल प्रक्रिया दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में जो उनके संपर्क में आया हो वो सेल्फ आइसोलेट हो जाए और अपना कोरोना टेस्ट कराए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारतवर्ष दुखी है।
Updated on:
01 Sept 2020 05:12 pm
Published on:
01 Sept 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
