29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर से हांफने लगी दिल्ली, थोड़ा सुधार के बाद खराब हुई आबोहवा

शुक्रवार को भी पराली के धुएं के कारण दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी।

2 min read
Google source verification
AIR

डेंजर जोन में अटकी दिल्ली की हवा, उठाए जा सकते हैं सख्त कदम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता फिर से 'खराब' हो गई है। कई बार तो हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। फिजां में घुलते जहर के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। बीते कुछ दिनों से बारिश और तापमान में हल्की गिरावट से दिल्ली की हवा कुछ सुधरी जरूर। प्रदूषण में कमी आई है, लेकिन अभी भी ये स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। शुक्रवार को भी पराली के धुएं के कारण दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी।

फेसबुक के सीर्इआे की नर्इ घोषणा, कहा यूजर को देने जा रहे हैं अनोखा टूल, देखें वीडियो

खराब हुई हवा
शनिवार सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 ( PM 10 - 450, PM 2.5 - 303 ) दर्ज हुआ । वहीं वजीरपुर में AQI ( PM 10 - 450, PM 2.5 - 303 ) 319 देखा गया। नरेला, जहांगीरपुरी, श्रीनिवासपुरी में भी AQI 300 के करीब पहुंच गया। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI 201 से 300 के बीच रिकॉर्ड हुआ। द्वारका, शादीपुर समेत चार इलाकों में हवा की गुणवत्ता सामान्य रहीं। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 45% से अधिक बढ़ गया था। शुक्रवार का AQI गुरुवार के 162 (मध्यम) से 235 (खराब ) पर रहा, जबकि पीएम 2.5 का 24 घंटे का औसत 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (μg / m³) था। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में हवा खराब रही। मौसम अधिकारियों ने कहा कि कम हवा की गति ने हवा की गुणवत्ता खराब कर दी है। आने वाले दिनों में कोहरा भी घना होगा।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अगले 10 दिन 100 फ्लाइट होंगे कैंसिल, जानिए क्या है बड़ी वजह

बता दें कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। बीते तीन हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुका था।