
अभी भी खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, अगले दो-तीन दिन और नहीं सुधरेंगे हालात
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। पिछले कई दिनों से हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। यहां की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है। शनिवार सुबह अधिकतर स्थानों पर हवा की क्वालिटी 200 से 300 के बीच रही। सुबह आठ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) वजीरपुर, सोनिया विहार समेत 12 जगह पर 200 से 300 के बीच देखा गया। झिलमिल, मंदिर मार्ग के साथ आठ स्थानों पर हवा की गुणवत्ता सामान्य (101 से 200 के बीच) रही। वजीरपुर में AQI 271, जहांगीरपुरी, सोनिया विहार वाटर प्लांट के AQI मॉनिटर में AQI 262 दर्ज हुआ।
शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद की खराब रही। मुंडका, रोहिणी और वजीरपुर समेत दिल्ली के सात इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में रही जबकि अन्य 25 इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली में AQI 349 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी हुई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बागपत, दिल्ली, बुलंदशहर, हापुड़, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, और मुजफ्फरनगर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब देखी गई।
गौरतलब है कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया।
और खराब होंगे हालात
केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही हालात बने रहने की आशंका है, खासकर रविवार को तापमान में गिरावट के साथ हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है।
Published on:
01 Dec 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
