7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंकू शर्मा की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार और ​आरोपी गिरफ्तार

Highlights इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करा जा चुका था। अबतक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rinku sharma

रिंकू शर्मा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रिंकू शर्मा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने चार और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान गवाहों और CCTV फुटेज को जांचने के बाद की गई। इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करा जा चुका था। अबतक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

भारत-चीन के बीच 12 घंटे तक चली वार्ता, LAC के अन्य इलाकों से सैन्य वापसी पर चर्चा

क्राइम ब्रांच की टीम ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दीन मोहम्मद पुत्र सलाहुद्दीन, मंगोलपुरी, दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, मंगोलपुरी, फैयाज उर्फ सादरी पुत्र मोहम्मद कमरे आलम, मंगोलपुरी और फैजान उर्फ निराले पुत्र मोहम्मद कमरे आलम मंगोलपुरी के रूप में हुई है। इन आरोपियों में दीन मोहम्मद की उम्र 40 साल और बाकी के आरोपियों की उम्र 21-22 साल है। रिंकू की हत्या पिछले दिनों कुछ लोगों ने मिलकर कर दी थी। बताया जाता है कि रिंकू से उनकी कई बार पहले भी बहस हुई थी। रिंकू को उसके घर के पास मार दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग